Advertisement

नाथन लियोन ने शेन वॉर्न को छोड़ा बहुत पीछे, एशिया में ये टेस्ट रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गैर-एशियाई गेंदबाज बने

Sri Lanka vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन (6 फरवरी) के खेल के दौरान खास...

Advertisement
नाथन लियोन ने शेन वॉर्न को छोड़ा बहुत पीछे, एशिया में ये टेस्ट रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गैर-एशियाई गे
नाथन लियोन ने शेन वॉर्न को छोड़ा बहुत पीछे, एशिया में ये टेस्ट रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गैर-एशियाई गे (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2025 • 08:23 AM

Sri Lanka vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन (6 फरवरी) के खेल के दौरान खास रिकॉर्ड बना दिया। पहले दिन के खेल में लियोन ने 30 ओवर में 78 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निशांका, दिमुथ करुणारत्ने औऱ एंजेलो मैथ्यूज का विकेट हासिल किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2025 • 08:23 AM

इसके साथ ही नाथन लियोन ने एशिया में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह पहले गैर-एशियाई गेंदबाज हैं, जिन्होंने एशिया में 150 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने एशिया में 127 विकेट लिए हैं। 

Trending

एशिया में गैर-एशियाई गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट:

150- नाथन लियोन

127 - शेन वॉर्न

98 - डैनियल विटोरी

92 - जेम्स एंडरसन

92 - डेल स्टेन

बता दें कि लियोन को टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 1 विकेट की दरकार है।  136 टेस्ट मैच की 252 पारियों में 549 विकेट हासिल किए हैं। अभी तक शेन वॉर्न औऱ ग्लेन मैक्ग्राथ ने ही ऑस्ट्रेलिया के लिए ही यह कारनामा किया है। 

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम ने पहले दिनके अंत तक पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए हैं। मेजबान टीम के लिए दिनेश चांदीमल ने 163 गेंदों में 74 रन औऱ कुसल मेंडिस ने 107 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए हैं।  

ऑस्ट्रेलिया के लिए लियोन के अलावा मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट, मैथ्यू कुहनेमैन ने 2 विकेट औऱ ट्रेविस हेड ने 1 विकेट लिया। 

टीमें

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, लाहिरू कुमारा। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्यू वेबस्टर, कूपर कोनोली, मिच स्टार्क, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन।
 

Advertisement

Advertisement