एक समय घास काटने वाला ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज केपटाउन टेस्ट में करेगा 300 विकेट पूरे
20 मार्च, (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाद नाथन लॉयन के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। उनके पास इस मुकाबले में 300 विकेट लेने वाला
20 मार्च, (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाद नाथन लॉयन के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। उनके पास इस मुकाबले में 300 विकेट लेने वाला छठा गेंदबाज बनने का मौका होगा।
लॉयन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट मैच की 145 पारियों में 296 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें उन्होंने 12 बार पारी में पांच विकेट और 2 बार मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
लॉयन से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए 300 टेस्ट विकेट सिर्फ 5 खिलाड़ियों ने लिए हैं। जिसमें शेन वॉर्न (708 विकेट), ग्लैन मैकग्राथ (563 विकेट), डेनिस लिली (355 विकेट), मिचेल जॉनसन (313 विकेट) और ब्रैट ली (310 विकेट) ने ये कारनामा किया है।
बता दें कि लॉयन साल 2010 में एडिलेड ओवल स्टेडियम में ग्राउंड स्टाफ का हिस्सा थे और घांस काटा करते थे। लेकिन अपनी प्रतिभा के दम पर वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का हिस्सा बने।