ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने अपने लंबे टेस्ट करियर में कई सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ खेला है। हालांकि अब उन्होंने उन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के नामों का खुलासा किया है जिनके खिलाफ उन्होंने खेला है। ऑस्ट्रेलियन स्पिनर ने तीन खिलाड़ियों का नाम लिया है जिनमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) , विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) शामिल है।
लियोन ने कहा कि, "मैंने जिस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिलाफ खेला है, यह बहुत कठिन सवाल है। मैंने खेल के कुछ महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है। मैं आपको तीन (नाम) दूंगा, वे विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स होंगे।" लियोन ने लंबे समय तक डिफेंस को चुनौती देकर इन बल्लेबाजों को आउट करने का राज भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि, "उन्हें आउट करने का रहस्य, कुछ ऐसा जिसे करने के लिए मुझे स्ट्रगल करना होगा, लंबे समय तक उनके डिफेंस को चुनौती देने की कोशिश करना होगा।"
ऑफ स्पिनर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 23 टेस्ट मैचों में 7 मौकों पर कोहली को पवेलियन की राह दिखाई है। लियोन 2011 और 2013 के बीच 6 टेस्ट मैचों में महान सचिन तेंदुलकर को 4 बार आउट करने में कामयाब रहे। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने टेस्ट में भारत के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों में 121 विकेट अपने नाम किये है।