Advertisement
Advertisement
Advertisement

नाथन लियोन ने उन तीन महान खिलाड़ियों के नाम का किया खुलासा, जिनके खिलाफ वो खेले है

नाथन लियोन ने उन तीन महान खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है जिनके खिलाफ उन्होंने खेला है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap January 01, 2024 • 18:53 PM
नाथन लियोन ने उन तीन महान खिलाड़ियों के नाम का किया खुलासा, जिनके खिलाफ वो खेले है
नाथन लियोन ने उन तीन महान खिलाड़ियों के नाम का किया खुलासा, जिनके खिलाफ वो खेले है (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने अपने लंबे टेस्ट करियर में कई सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ खेला है। हालांकि अब उन्होंने उन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के नामों का खुलासा किया है जिनके खिलाफ उन्होंने खेला है। ऑस्ट्रेलियन स्पिनर ने तीन खिलाड़ियों का नाम लिया है जिनमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) , विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) शामिल है। 

लियोन ने कहा कि, "मैंने जिस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिलाफ खेला है, यह बहुत कठिन सवाल है। मैंने खेल के कुछ महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है। मैं आपको तीन (नाम) दूंगा, वे विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स होंगे।" लियोन ने लंबे समय तक डिफेंस को चुनौती देकर इन बल्लेबाजों को आउट करने का राज भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि, "उन्हें आउट करने का रहस्य, कुछ ऐसा जिसे करने के लिए मुझे स्ट्रगल करना होगा, लंबे समय तक उनके डिफेंस को चुनौती देने की कोशिश करना होगा।"

Trending


ऑफ स्पिनर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 23 टेस्ट मैचों में 7 मौकों पर कोहली को पवेलियन की राह दिखाई है। लियोन 2011 और 2013 के बीच 6 टेस्ट मैचों में महान सचिन तेंदुलकर को 4 बार आउट करने में कामयाब रहे। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने टेस्ट में भारत के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों में 121 विकेट अपने नाम किये है। 

Also Read: Live Score

लियोन ने पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 500 विकेट का आंकड़ा छुआ। वह मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे स्पिनर बने। वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम की बात करें तो वो पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया शुरूआती दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में अपनी बढ़त बना चुका हैं। वहीं डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने घरेलू मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। इसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। वहीं वो वनडे से भी संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement