Advertisement
Advertisement
Advertisement

WTC 2023 Final: नाथन लियोन ने खोला दिल, बोले - 'विराट को आउट करने के बाद नफरत मिलती है'

नाथन लियोन का मानना है कि विराट कोहली को गेंदबाज़ी करना सम्मान की बात है, क्योंकि वह लंबे समय तक बेस्ट बल्लेबाज़ रहे हैं।

Advertisement
WTC 2023 Final: नाथन लियोन ने खोला दिल, बोले - 'विराट को आउट करने के बाद नफरत मिलती है'
WTC 2023 Final: नाथन लियोन ने खोला दिल, बोले - 'विराट को आउट करने के बाद नफरत मिलती है' (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 07, 2023 • 01:21 PM

विराट कोहली, एक ऐसा खिलाड़ी जो क्रिकेट वर्ल्ड में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। विराट कोहली रनों का अंबार लगाते हैं जिस वजह से उन्हें रन मशीन की उपाधि दी गई है। यही वजह है विपक्षी टीम के गेंदबाज़ सबसे पहले किसी भी हाल में कोहली को पवेलियन भेजने का प्लान करते हैं, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज़ नाथन लियोन ने अपना अनुभव साक्षा करते हुए यह खुलासा किया है कि विराट कोहली को आउट करने बाद गेंदबाज़ को काफी नफरत का सामना करना पड़ता है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 07, 2023 • 01:21 PM

जी हां, नाथन लियोन ने ऐसा ही कहा, लेकिन क्यों कहा उसके पीछे की वजह प्यार है। दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए नाथन लियोन ने अपना दिल खोला। वह बोले, 'विराट कोहली को गेंदबाजी करना ऐसा लगता है जैसे कि आप पूरे एक देश के खिलाफ खेल रहे हैं। अगर आप उनका विकेट हासिल कर लेते हैं, तो आप सबसे ज्यादा नफरत पाने वाले शख्स बन जाएंगे।'

Trending

लियोन के इस बयान का कारण विराट कोहली की लोकप्रियता है। विराट कोहली करोड़ों दिलों को अपना घर बना चुके हैं। वह दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। विराट फैंस की संख्या करोड़ों में है जिस वजह से जब विराट आउट होते हैं तो ऐसे में गेंदबाज़ को तारीफ से ज्यादा गेंदबाज़ को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

हालांकि नाथन लियोन ने अपनी बातचीत के दौरान यह भी साफ किया है उन्हें विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाज़ी करना काफी पसंद है ऐसा इसलिए क्योंकि कोहली लंबे समय तक दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज़ रहे हैं। बता दें कि यह दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक बार फिर आमने-सामने होंगे। यहां जहां एक तरफ विराट अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाकर भारतीय टीम का स्कोरबोर्ड ऊपर उठाने की कोशिश करेंगे, वहीं नाथन लियोन जल्द से जल्द कोहली को आउट करना चाहेंगे। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इस महामुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहता है।

Advertisement

Advertisement