Advertisement
Advertisement
Advertisement

पंत के साथ धैर्य रखना होगा : मुख्य चयनकर्ता प्रसाद

20 सितम्बर (CRICKETNMORE) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के. प्रसाद ने कहा है कि वह ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर ईशान किशन, संजू सैमसन और अन्य विकेटकीपरों पर निगाहें रखे हुए...

Advertisement
एम.एस.के. प्रसाद
एम.एस.के. प्रसाद ()
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 20, 2019 • 10:11 PM

20 सितम्बर (CRICKETNMORE) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के. प्रसाद ने कहा है कि वह ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर ईशान किशन, संजू सैमसन और अन्य विकेटकीपरों पर निगाहें रखे हुए हैं।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 20, 2019 • 10:11 PM

महेंद्र सिंह धोनी के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रेक लेने के बाद से पंत टीम के मुख्य विकेटकीपर के तौर पर खेल रहे हैं लेकिन वह लगातार विफल हो रहे हैं। प्रसाद का हालांकि मानना है कि पंत जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ धैर्य रखने की जरूरत है।

Trending

प्रसाद ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "मैंने पहले ही विश्व कप के बाद कहा था कि हम पंत पर नजर रखे हुए हैं। हमें उनके साथ धैर्य रखने की जरूरत है क्योंकि उनके पास काफी प्रतिभा है।"

उन्होंने कहा, "हम पंत के वर्कलोड पर भी ध्यान दे रहे हैं। जाहिर सी बात है, हम साथ ही तीनों प्रारूपों में विकल्पों पर भी नजर रखे हुए हैं। टेस्ट में इंडिया-ए के लिए के.एस. भरत अच्छा कर रहे हैं हमारे पास किशन और सैमसन हैं जो सीमित ओवरों में इंडिया-ए के लिए और घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा कर रहे हैं।"

Advertisement

Advertisement