हेमिल्टन, 30 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने बुधवार को कहा है कि न्यूजीलैंड के साथ सीरीज के अभी दो मैच बाकी हैं और ऐसे में टीम प्रबंधन के पास अपनी बैंच स्ट्रैंथ को आजमाने का मौका है। भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। दोनों टीमों के बीच चौथा मैच गुरुवार को सेडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मैचों और टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है। ऐसे में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।
मैच की पूर्व संध्या पर श्रीधर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "जीतना एक आदत है जो हम जाहिर तौर पर अपनाना चाहते हैं। जब आप किसी टीम के साथ 3-0 से आगे होते हो तो आप उसी फॉर्म की जारी रखना चाहते हो। आप लय को टूटने नहीं देना चाहते। साथ ही, हम अपने रिजर्व खिलाड़ियों को भी समय देना चाहते हैं।"