Advertisement
Advertisement
Advertisement

सौरव गांगुली ने दी सलाह,इस प्लान के साथ युवा खिलाड़ियों को मिले टीम इंडिया में मौका

नई दिल्ली, 19 सितम्बर| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि युवा प्रतिभाओं को तलाशने और उन्हें सीनियर टीम में जगह देने के लिए भारत को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से भी आगे की सोच

Advertisement
 Sourav Ganguly 
Sourav Ganguly  (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 19, 2019 • 11:52 AM

नई दिल्ली, 19 सितम्बर| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि युवा प्रतिभाओं को तलाशने और उन्हें सीनियर टीम में जगह देने के लिए भारत को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से भी आगे की सोच रखने की जरूरत है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 19, 2019 • 11:52 AM

गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में लिखा, "भारत के लिए यह जरूरी है कि वह अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ना देखें। पिछले वर्ल्ड कप से पहले भी इस पर काफी शोर था और कभी-कभी यह सही नहीं होता है। जिस बात की जरूरत है वह यह है कि उन्हें केवल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने और उन्हें भरपूर मौका देने की जरूरत है क्योंकि घरेलू सर्किट में हमारे पास कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं।"

Trending

गांगुली ने कहा कि गेंदबाजी विभाग में दीपक चाहर, खलील अहमद और नवदीप सैनी जैसे युवा खिलाड़ियों को प्रदर्शन करते देखना काफी दिलचस्प होगा।

उन्होंने कहा, "ये खिलाड़ी समय के साथ-साथ और ज्यादा परिपक्व होंगे और बुमराह, भुवनेश्वर और शमी को अपना आदर्श बनाएंगे। यह भारत की तेज गेंदबाजी के लिए अच्छे संकेत होंगे। इसके अलावा स्पिन विभाग में राहुल चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप और चहल के होने से भी दूसरों पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दबाव रहेगा।"

पूर्व कप्तान ने कहा कि टेस्ट में अपनी जगह खोने के बाद लोकेश राहुल अब सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपनी जगह को लेकर दबाव में होंगे।

गांगुली ने कहा, "वह टेस्ट टीम से अपनी जगह गंवा चुके हैं और अब नंबर चार के लिए अगर उन्हें खुद को साबित करना है तो उन्हें श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे से कड़ी चुनौती मिलेगी।"
 

Advertisement

Advertisement