साउथ अफ्रीका ने शनिवार (15 जून) को सेंट विंसेंट के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांचक मुकाबले में नेपाल को 1 रन से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज के अपनी सभी 4 मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली। वहीं, नेपाल की टीम उलटफेर करने से कुछ इंच दूर रह गई। अगर नेपाल की टीम ये मैच जीत जाती तो उनकी सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा रहती लेकिन इस हार के साथ उनका सफर भी खत्म हो गया है।
इस रोमांचक मैच में हार के बाद नेपाल के खिलाड़ी तो मायूस दिखे ही लेकिन साथ ही फैंस भी अपने आंसूं नहीं रोक पाए। इस मैच के दौरान नेपाली फैंस के अलग-अलग इमोशंस देखने को मिले। इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि दो नेपाली फैंस आपस में लड़ पड़ते हैं। ये घटना उस समय घटित हुई जब नेपाल की पारी का 19वां ओवर चल रहा था और तभी दो फैंस आपस में लड़ पड़ते हैं। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Reeze-bubbly fan club (@ClubReeze21946) June 15, 2024
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना सकी। ओपनिंग बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स ने 49 गेंदों में 43 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों में नाबाद 27 रन की पारी खेली। नेपाल के लिए कुशल भुर्तेल ने 4 विकेट और दिपेंद्र सिंह ने 3 विकेट चटकाए।