आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग दो 2019-23 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में दुबई में नेपाल और यूएई के बीच मैच खेला गया जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। नेपाल के गेंदबाज ने सबसे पहले बल्लेबाज को बोल्ड किया और उसके बाद जाकर उसको मुक्का जड़ दिया। गेंदबाज द्वारा इस हरकत को देखने के बाद आपका भी दिमाग घूम सकता है।
यूएई के बल्लेबाज रोहन मुस्तफा 60 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। नेपाल के गेंदबाज सोमपाल कामी ने 46वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहन मुस्तफा को बोल्ड कर दिया और उसके बाद दौड़कर बल्लेबाज के पास गए और पीठ पर उसको जोरदार मुक्का जड़ दिया। हालांकि, गेंदबाज ने ऐसा मजाक में किया था।
इस घटना के बाद हर कोई हैरान है कि आखिरकार बल्लेबाज ने गेंदबाज के ऐसा करने पर रिएक्ट क्यों नहीं किया था। यूएई के बल्लेबाज रोहन मुस्तफा ने अब खुद ट्वीट कर इस घटना के बारे में अपनी बात रखी है। रोहन मुस्तफा ने लिखा, 'वह मेरा भाई है मेरा विश्वास करो मैं उसकी सफलता पर खुश हूं।'
He is my brother trust me I get happy on his success!! https://t.co/4E2amXAhw7
— Rohan Mustafa (@rohanmustafa88) March 21, 2022