Rohan mustafa
आईएलटी20 : यूएई के खिलाड़ी रोहन, रौनक पैनोली मुस्तफा हसरंगा के साथ खेलने को उत्सुक
संयुक्त अरब अमीरात के क्रिकेटर रोहन मुस्तफा और रौनक पैनोली 13 जनवरी से शुरू होने वाले आईएलटी20 के पहले सीजन के दौरान स्टार श्रीलंकाई वानिंदु हसरंगा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की उम्मीद कर रहे हैं।
रोहन और रौनक दोनों डेजर्ट वाइपर टीम का हिस्सा हैं, जो 15 जनवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शारजाह वारियर्स से भिड़ेगी।