इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 के 17वें मैच में दुबई कैपिटल्स ने बेन डंक (Ben Dunk) के अर्धशतक और रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की शानदार पारी की मदद से डेजर्ट वाइपर्स को 4 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले गए इस मैच में कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
डेजर्ट वाइपर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 169 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 50(33) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा एलेक्स हेल्स ने 32 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 (50) रन जोड़े। वहीं एडम होज़ 17 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहे। कैपिटल्स की तरफ से स्कॉट कुगलेइजन, दुशमंथा चमीरा, आकिफ राजा, जेसन होल्डर और सिकंदर रज़ा को एक-एक विकेट मिला।
दुबई कैपिटल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 20 ओवर में 6 विकेट खोकर और 170 रन बनाकर जीत लिया। बेन डंक ने 30 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रोवमैन पॉवेल 32 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे। जेसन होल्डर 12 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23* रन बनाये। सिकंदर रज़ा ने 19 गेंद में 2 चौको की मदद से 22 रन का योगदान दिया। वाइपर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें। मोहम्मद आमिर और रोहन मुस्तफा ने एक-एक विकेट चटकाया।