Cricket Image for VIDEO: बाउंड्री रोकने की बजाए फील्डर बदलने लगा जर्सी, टी-10 लीग में देखने को मिला (Image Credit: Twitter)
अबू धाबी टी 10 लीग ने अब तक हमारा भरपूर मनोरंजन किया है। निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ पारी से लेकर वेन पार्नेल की हैट्रिक तक इस टूर्नामेंट में हमें एक के बाद एक दमदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं। लेकिन सोमवार को इस लीग में एक अलग ही नजारा देखने को मिला।
सोमवार को इस लीग का 14वां मुकाबला टीम अबू धाबी और नॉ़र्दर्न वॉरियर्स के बीच खेला गया जिसमें नॉर्दर्न। वॉरियर्स ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। हालांकि, इस मैच में आकर्षण का केंद्र यूएई के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहन मुस्तफा रहे, जो ये मैच अबू धाबी के लिए खेल रहे थे।
मुस्तफा फील्डिंग के दौरान बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और तभी वॉरियर्स के बल्लेबाज वसीम मुहम्मद ने गेंद को उनकी ओर खेल दिया। गेंद तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी लेकिन मुस्तफा गेंद को रोकने की बजाए अपनी जर्सी बदलने लगे।