Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने शाहरुख़ ख़ान को दी थी गाली, धोनी को लेकर भी की थी 'गंदी बात'

मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी ने KKR के मालिक शाहरुख़ ख़ान और CSK के कप्तान एम एस धोनी को लेकर कुछ ऐसा लिख दिया था जिसका पछतावा उन्हें आज तक होगा।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap March 23, 2022 • 13:03 PM
 Mumbai Indians Aditya Tare embarrassing tweets to MS Dhoni and Shah Rukh Khan
Mumbai Indians Aditya Tare embarrassing tweets to MS Dhoni and Shah Rukh Khan (Mumbai Indians Aditya Tare)
Advertisement

सोशल मीडिया आज के दौर में हर किसी की लाइफ का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर क्रिकेटर्स भी काफी एक्टिव रहते हैं और कभी-कभार फैंस से भी इंटरेक्ट करते हैं। हालांकि, जब पहली बार सोशल मीडिया की शुरुआत हुई थी तब बहुत से लोग इसके साथ प्रयोग कर रहे थे जिनमें क्रिकेटर्स भी शामिल थे। कुछ क्रिकेटरों के लिए सोशल मीडिया पर कुछ बहुत ही शर्मनाक क्षण आए हैं। उन्होंने कुछ शर्मनाक बातें पोस्ट की थीं जिनका उन्हें आज तक पछतावा होगा। 

मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी आदित्य तारे (Aditya Tare) ने कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख़ ख़ान और चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी को लेकर ट्विटर पर कुछ ऐसा लिखा था जिसका पछतावा उन्हें आज तक होगा। आईपीएल 2012 में शाहरुख खान और वानखेड़े स्टेडियम के कर्मचारी के बीच की लड़ाई का मामला काफी गरमाया था। 

Trending


बॉलीवुड स्टार का एमसीए अधिकारियों के साथ झगड़ा काफी वायरल हुआ था जिसके कारण बाद में मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। अंत में शाहरुख खान को वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। आदित्य तारे ने शाहरुख खान के वानखेड़े से प्रतिबंधित करने के फैसले से खुश होकर ट्वीट किया था।

आदित्य तारे ने लिखा था,'शराब के नशे में धुत शाहरुख को वानखेड़े में आजीवन बैन कर दिया…….Hahahaha!!! किंग खान माय A**।'इसके अलावा आदित्य तरे ने अपने एक अन्य ट्वीट में कमाल आर खान को अपशब्द कहे और उन पर एमएस धोनी का पक्ष लेने का आरोप लगाया गया था।

आदित्य तारे ने बाद में इन दोनों ट्वीट्स को डिलीट कर दिया लेकिन उनका ऐसा करने में काफी देर हो गई थी और उनके दोनों ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर फैन ने वायरल कर दिया था। आदित्य तारे ने 35 आईपीएल मैचों में 14.12 की मामूली औसत के साथ महज 339 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: 'IPL से मिलने वाले पैसों से मां के लिए घर खरीदूंगा'


Cricket Scorecard

Advertisement