'क्रिकेट में भी 'NEPOTISM' घुस चुका है', अर्जुन तेंदुलकर की ऑक्शन लिस्ट में एंट्री पर फैंस ने किया ट्रोल
IPL 2021 player auction:आईपीएल 2021 नीलामी के लिए 1114 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन उनमें से बहुत से खिलाड़ियों का इस सीजन में खेलने का सपना टूट गया है।
IPL 2021 player auction:आईपीएल 2021 नीलामी के लिए 1114 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन उनमें से बहुत से खिलाड़ियों का इस सीजन में खेलने का सपना टूट गया है। बीसीसीआई के हवाले से कुल 292 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई है जिन्हें आठ फ्रेंचाइजी द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया है।
इस लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन का नाम तो शामिल है लेकिन शांताकुमारन श्रीसंत अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस अर्जुन तेंदुलकर को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।
Trending
एक फैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'नीलामी लिस्ट में श्रीसंत का नाम नहीं है लेकिन असली क्रिकेट का लगभग कोई अनुभव नहीं रखने वाले अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल ऑक्शन सूची में रखा गया है। बॉलीवुड के बाद कृपया क्रिकेट में भी नेपॉटिज्म नहीं लाएं। हम क्रिकेट से प्यार करते हैं और ये खेल निष्पक्ष रहना चाहिए।'
इस यूज़र की ही तरह और भी कई फैंस अर्जुन तेंदुलकर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को किस तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
No #Sreesanth in auctions list but #arjuntendulkar who has almost no experience of the real cricket has been named into the Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction list.
After #Bollywood @BCCI @IPL please don’t bring #nepotism in cricket as well
We love #cricket and let us be unbiased.#IPL2021 Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction— Keen Observer (@keenobservantt) February 12, 2021#Sreesanth is not in the list of shortlisted players for #IPL2021 but #ArjunTendulkar is. Nepotism rocks even in cricket.
— Tejan Shrivastava (@BeingTeJan) February 11, 2021
I feel bad for Sree. He didn't do any match-fixing. Supreme Court cleared him of charges. Still, @BCCI and team owners are ignoring him. I want to know why. https://t.co/jZToYQgCOvThere so many talented and hard-working left arm pacers in the country but #arjuntendulkar got the opportunities like no one
— Arka Sarkar (@arkassarkar) February 12, 2021
To bowl at indian batsmen as a net bowler
To get to train with England team
Preference in selection in all Mumbai games at all levels
And now IPLHow can a bowler like @sreesanth36 not make it into final list of auction, but newbie like #arjuntendulkar does ... This is not at all acceptable ... Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPL2021Auction Auction2021?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction2021 Auctions?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuctions
— Ashwin S Eswar (@sleepybonce) February 12, 2021Auction2021?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction2021 why they pick #arjuntendulkar
— Mohammad Junaid (@trulyJunaid) February 12, 2021मालूम हो कि अर्जुन तेंदुलकर ने बीते दिनों सीनियर भारतीय टीम के साथ बतौर नेट बॉलर ट्रेनिंग में हिस्सा लिया था। इसके अलावा वह आईपीएल सीजन 2020 में भी बतौर नेट बॉलर मुंबई इंडिंयस की टीम के साथ जुड़े हुए थे। अर्जुन तेंदुलकर ने यॉर्कर गेंदबाजी करने की अपनी क्षमता के साथ क्रिकेट पंडितों का ध्यान आकर्षित किया था।