भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 जुलाई, शुक्रवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) प्रैक्टिस सेशन के दौरान काफी संघर्ष करते नज़र आए। आलम ये था कि 22 साल के जमशेद आलम (Jamshed Alam) नाम के एक नेट बॉलर ने भी विराट कोहली को 2 बार आउट कर दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। खुद नेट बॉलर जमशेद आलम ने इसका खुलासा किया है। वो बोले, 'मैंने विराट कोहली को दो बार आउट किया। बॉल अच्छा स्विंग हो रहा था इसलिए मैं उन्हें लगातार आगे बॉल डालने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान दो बार विराट के बैट का ऐज बॉल पर लगा और वो दो बार स्लिप पर आउट हुए।'
जमशेद आगे बोले, 'मुझे अभिषेक नायर सर ने विराट कोहली को बॉलिंग करने को कहा था। मैं, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह तीनों साथ में विराट को बॉलिंग कर रहे थे। बुमराह भाई ने भी विराट भाई को आउट किया। उन्होंने शायद एक बार ऐसा किया था। मैं विराट भाई को आउटस्विंग डाल रहा था। मेरी बॉल तीसरी स्टंप से बाहर जा रही थी जिस पर वो आउट हुए। मैं उन्हें चार ओवर बॉलिंग की। उन्हें बॉल डालना काफी मुश्किल था क्योंकि वो बॉल मिस नहीं कर रहे थे। मुझे उन्हें बॉलिंग करके काफी कॉन्फिडेंस मिला है।'