आईपीएल(IPL) 2025 में आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के हीरो जितेश शर्मा अब एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में वापसी कर चुके हैं। विस्फोटक बल्लेबाजी से पहचान बनाने वाले इस विकेटकीपर-बल्लेबाज के पीछे आरसीबी के बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक का खास रोल रहा। अब इसी बीच कार्तिक ने जितेश के लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है।
भारत की एशिया कप 2025 टीम में जितेश शर्मा की वापसी ने क्रिकेट जगत में खासा ध्यान खींचा है। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ऐतिहासिक खिताबी जीत में जितेश ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। निचले क्रम में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और दबाव में शांत रहने की क्षमता ने उन्हें भारतीय टीम में फिर से जगह दिलाई।
इस बीच, आरसीबी के बल्लेबाजी कोच और पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने जितेश को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने क्रिकबज से बातचीत में बताया, “जितेश शर्मा शुरू में शायद कभी भी भारत के लिए खेलने को लेकर बेचैन नहीं थे। वह पंजाब किंग्स और फिर आरसीबी के लिए बहुत आत्मविश्वास से खेलते रहे। लेकिन जब उन्हें पता चला कि वह टीम में जगह बनाने के करीब हैं, तभी उनमें थोड़ी बेचैनी आई और उसका असर उनके प्रदर्शन पर दिखा।”