Advertisement

मैंने कभी भी रोहित को... हिटमैन पर भड़के मैथ्यू हेडन; फैंस को पसंद नहीं आएगा ये बयान

रोहित शर्मा आईपीएल 2023 में फ्लॉप रहे। पूरे सीजन रोहित शर्मा रनों के लिए तरसते नज़र आए। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने हिटमैन पर एक तीखा बयान दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat May 27, 2023 • 17:49 PM
मैंने कभी भी रोहित को... हिटमैन पर भड़के मैथ्यू हेडन; फैंस को पसंद नहीं आएगा ये बयान
मैंने कभी भी रोहित को... हिटमैन पर भड़के मैथ्यू हेडन; फैंस को पसंद नहीं आएगा ये बयान (Image Source: Google)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया जिसके दौरान रोहित शर्मा एक बार फिर बल्ले से फेल हुए। मौजूदा चैंपियन के खिलाफ हिटमैन एक बेहद जरूरी मैच में 7 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने उन्हें घेरा है।

दरअसल, GT vs MI मैच में मैथ्यू हेडन ने कमेंट्री करते हुए हिटमैन पर एक बड़ा बयान दिया। इस मुकाबले में जब रोहित आउट हुए तब मैथ्यू हेडन ने रोहित पर तंज कसा और एक तीखी टिप्पणी की। मैथ्यू हेडन ने कहा, 'मैंने रोहित शर्मा को कभी भी जरूरी मुकाबलों में प्रदर्शन करते हुए नहीं देखा। ना ही भारत के लिए और ना ही मुंबई इंडियंस के लिए।'

Trending


मैथ्यू हेडन के इस बयान से यह साफ है कि वह रोहित शर्मा के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं। आईपीएल 2023 में हिटमैन का बल्ला बिल्कुल शांत नज़र आया। मुंबई इंडियंस के लिए हिटमैन ने आईपीएल 2023 में 16 मुकाबलों में सिर्फ 20.75 की औसत से सिर्फ 332 रन बनाए। हिटमैन 16 मुकाबलों में सिर्फ 2 अर्धशतक ही लगा सके। इतना ही नहीं, आईपीएल के पिछले सीजन भी रोहित 14 मैचों में सिर्फ 19.14 की औसत से महज 268 रन ही बना सके थे।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सात सीजन में रोहित शर्मा का औसत एक बार भी 30 का नहीं रहा है। वहीं इस दौरान बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर रोहित 135 का स्ट्राइक रेट भी नहीं रख सके हैं। गौरतलब है कि रोहित शर्मा की खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए भी खतरे की घंटी है। आगामी समय में अब भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, एशिया कप, और 50 ओवर वर्ल्ड कप जैसे बडे़ टूर्नामेंट खेलने हैं। ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि जल्द से जल्द रोहित फॉर्म में लौटे। 


Cricket Scorecard

Advertisement