इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया जिसके दौरान रोहित शर्मा एक बार फिर बल्ले से फेल हुए। मौजूदा चैंपियन के खिलाफ हिटमैन एक बेहद जरूरी मैच में 7 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने उन्हें घेरा है।
दरअसल, GT vs MI मैच में मैथ्यू हेडन ने कमेंट्री करते हुए हिटमैन पर एक बड़ा बयान दिया। इस मुकाबले में जब रोहित आउट हुए तब मैथ्यू हेडन ने रोहित पर तंज कसा और एक तीखी टिप्पणी की। मैथ्यू हेडन ने कहा, 'मैंने रोहित शर्मा को कभी भी जरूरी मुकाबलों में प्रदर्शन करते हुए नहीं देखा। ना ही भारत के लिए और ना ही मुंबई इंडियंस के लिए।'
Matthew Hayden With A Controversial Statement #CricketTwitter #IPL2023 #MumbaiIndians #RohitSharma pic.twitter.com/0Fen14xUGk
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 27, 2023
मैथ्यू हेडन के इस बयान से यह साफ है कि वह रोहित शर्मा के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं। आईपीएल 2023 में हिटमैन का बल्ला बिल्कुल शांत नज़र आया। मुंबई इंडियंस के लिए हिटमैन ने आईपीएल 2023 में 16 मुकाबलों में सिर्फ 20.75 की औसत से सिर्फ 332 रन बनाए। हिटमैन 16 मुकाबलों में सिर्फ 2 अर्धशतक ही लगा सके। इतना ही नहीं, आईपीएल के पिछले सीजन भी रोहित 14 मैचों में सिर्फ 19.14 की औसत से महज 268 रन ही बना सके थे।