Advertisement

बीसीसीआई की नई सीएसी में हो सकती है कि सचिन, लक्ष्मण की वापसी

कोलकाता, 30 नवंबर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) जल्द ही होने वाली है और इसमें कुछ सुधारों को प्रस्तावित किया जाना है। ऐसे में इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने बताया है

Advertisement
बीसीसीआई की नई सीएसी में हो सकती है कि सचिन, लक्ष्मण की वापसी Images
बीसीसीआई की नई सीएसी में हो सकती है कि सचिन, लक्ष्मण की वापसी Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 30, 2019 • 03:32 PM

कोलकाता, 30 नवंबर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) जल्द ही होने वाली है और इसमें कुछ सुधारों को प्रस्तावित किया जाना है। ऐसे में इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने बताया है कि नई सलाहकार समिति (सीएसी) का भी गठन किया जाएगा जिसमें सचिन तेंदलुकर और वीवीएस. लक्ष्मण की वापसी हो सकती है। सचिन, लक्ष्मण बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली के साथ पहली सीएसी में थे।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 30, 2019 • 03:32 PM

सूत्र ने बताया, "सचिन और लक्ष्मण की वापसी हो सकती है। चूंकि सौरभ गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष हैं ऐसे में वह इसमें नहीं हो सकते।"

Trending

पहली सीएसी ने भारतीय पुरुष टीम के कोच का चयन किया था, लेकिन महिला टीम के कोच की नियुक्त से अपने हाथ खींच लिए थे जिसका कारण हितों के टकराव को लेकर मचा बवाल था।

इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव, पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड़ और महिला टीम की पूर्व कप्तान शांथा रंगास्वामी की नई सीएसी बनाई गई थी जिसने महिला टीम के कोच चयन और भारत के पुरुष कोच रवि शास्त्री के कार्यकाल को विस्ताव दिया था। इस समिति ने हालांकि एड-हॉक समिति के तौर पर काम किया था। इस समिति ने भी हितों के टकराव के मुद्दे को लेकर इस्तीफा दे दिया था।

सूत्रों की मानें तो एजीएम में राज्य संघों के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड को भी हटाया जा सकता है और समिति तथा उप समिति में 70 साल की उम्र सीमा को लेकर भी बदलाव किए जा सकते हैं। बीसीसीआई की एजीएम रविवार को बोर्ड के मुख्यालय पर होनी है।

Advertisement

TAGS BCCI
Advertisement