VIDEO: नई दिल्ली, नया कप्तान और अब नया हीरो—मैकगर्क ने मचाया गदर 37 गेंदों में ठोकी ताबड़तोड़ सेंचुर (Image Source: Google)
IPL 2025 बस कुछ दिन दूर है और दिल्ली कैपिटल्स ने तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में टीम नए जोश के साथ मैदान पर उतरने को तैयार है। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई यंगस्टर जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जो प्रैक्टिस मैच में ही IPL मोड ऑन कर चुके हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के इन्ट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच में फ्रेजर मैकगर्क ने बल्ले से आग उगल दी। उन्होंने महज 37 गेंदों में सेंचुरी जड़ दी और अंत तक 39 गेंदों में नाबाद 110 रन ठोक दिए। उनके कुछ शॉट्स इतने गज़ब के थे कि मैदान पर बैठे कोच से लेकर सपोर्ट स्टाफ भी हैरान रह गए। ऐसा लग रहा था जैसे प्रैक्टिस मैच में नहीं, IPL में खेल रहे हों।
आप भी देखिए VIDEO: