Advertisement
Advertisement
Advertisement

दूसरा टेस्ट : लंच तक भारत 88/4, लियोन ने चटकाए चार विकेट

नई दिल्ली, 18 फरवरी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने लंच तक चार विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए

IANS News
By IANS News February 18, 2023 • 12:34 PM
New Delhi:Australia's Nathan Lyon, successfully appeals for LBW against India's Cheteshwar Pujara, d
New Delhi:Australia's Nathan Lyon, successfully appeals for LBW against India's Cheteshwar Pujara, d (Image Source: IANS)
Advertisement

नई दिल्ली, 18 फरवरी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने लंच तक चार विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन के आगे बल्लेबाज पस्त नजर आ रहे हैं और गेंदबाज ने चार विकेट झटक लिए हैं।

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए। जवाब में पहले दिन भारत ने बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए थे। वहीं, दूसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर 88/4 है। भारत अभी 175 रन और पीछे हैं। बल्लेबाज विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर बने हुए हैं। कोहली 14 रन पर और जडेजा 15 रन पर खेल रहे हैं।

Trending


इससे पहले, दूसरे दिन की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की। केएल के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। राहुल ने 17 रन की पारी खेली और ल्योन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। उनके बाद क्रीज पर पुजारा आए और शर्मा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। शर्मा 32 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। हालांकि, शर्मा ने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। शर्मा भी लियोन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए।

पुजारा भी शून्य पर आउट हो गए और बल्लेबाज का विकेट गेंदबाज ल्योन ने झटका। उनके बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए। अय्यर ने मात्र 15 गेंदें खेली और चार रन पर लियोन की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। अय्यर के बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी जडेजा क्रीज पर आए और विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

संक्षिप्त स्कोर :

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 263/10 (ख्वाजा 81 रन, पीटर 72 (नाबाद); शमी 4/60 आर. अश्विन 3/57, जडेजा 3/68)।

संक्षिप्त स्कोर :

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

एचएमए/सीबीटी

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed


Cricket Scorecard

Advertisement