Advertisement

नए नियमों से टीमों की रणनीति तैयार करने पर असर पढ़ेगा : राहुल द्रविड़

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ कहा है कि विश्व कप में एकदिवसीय क्रिकेट के नए नियमों से टीमों की रणनीति तैयार करने पर असर

Advertisement
Rahul Dravid
Rahul Dravid ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 07:28 PM

नई दिल्ली, 17 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ कहा है कि विश्व कप में एकदिवसीय क्रिकेट के नए नियमों से टीमों की रणनीति तैयार करने पर असर होगा। बता दें कि नए नियमों के तहत एकदिवसीय मैचों की एक पारी में 30 यार्ड के घेरे में हर समय पांच क्षेत्ररक्षक रखना अनिवार्य कर दिया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 07:28 PM

जरूर पढ़ें : वर्ल्ड कप के लिए मोहित और धवल कुलकर्णी की संभावनाएं अभी भी

Trending

एक मशहूर वेबसाइट से से बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि दो नई गेंदों के साथ तेज गेंदबाजों को मैदान में पिच के पास मदद मिलेगी। मैदान बड़े भी हैं इसलिए सीमा रेखा के पास का क्षेत्र खाली रखना आसान नहीं होगा। मुझे लगता है कि यह कप्तानों के लिए एक चुनौती होगी। उदाहरण के तौर पर जब आपके पास 30 यार्ड के दायरे में पांच फील्डर हों तो पार्ट टाइम गेंदबाजों को रखना मुश्किल होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपको पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरना पड़ेगा। यह एक सकारात्मक चीज है। आपको खेल में काफी देर तक कामचलाऊ गेंदबाजों से गेंदबाजी कराने की बजाए आक्रामक होने और विकेट झटकने पर ध्यान देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement