New Zealand vs Australia T20I: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान रविंद्र के चेहरे पर चोट लग गई थी। माउंट माउंगानुई के बे ओवल में फील्डिंग अभ्यास के दौरान रविंद्र बाउंड्री बोर्ड से टकरा गए और हालांकि उन्होंने शुरुआती कन्कशन टेस्ट पास कर लिया है, लेकिन उनकी चोट पर काफी टांके लगाने पड़े हैं।
रविंद्र की जगह टीम में ऑलराउंडर जिमी नीशम को शामिल किया गया है, जो इससे पहले जुलाई मे जिम्बाब्वे के के खिलाफ इस फॉर्मेट में खेले थे। उस सीरीज में नीशम ने सिर्फ ही मैच खेला था।
न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा, "हम सभी रचिन के सीरीज़ से बाहर होने से बहुत निराश हैं। उनके ऊपरी होंठ और नाक के पास एक गंभीर चोट लगी है जिसके लिए उन्हें स्पेशलिस्ट की जरूरत पड़ी और टांके लगाने पड़े। उन्हें ठीक होने में समय लगेगा। रचिन निश्चित तौर पर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका स्वास्थय और भलाई हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए यह फैसला लिया गया कि उन्हें दो सप्ताह के अंदर इंग्लैंड सीरीज के लिए उपलब्ध रहने के उद्देश्य से घर भेज दिया जाए।"