New Zealand vs England 1st Test (Twitter)
20 नवंबर,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए भी थोड़ा औऱ इंतजार करना होगा। कप्तान केन विलियमसन ने साफ कर दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (21 नवंबर) से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में उन्हें मौका नहीं मिलेगा।
विलियमसन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने तय किया है कि वह पहले टेस्ट मैच में टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और नील वेगनर की तिकड़ी के साथ ही उतरेंगे। वहीं मिचेल सेंटनर एकमात्र स्पिनर होंगे।
हालांकि फर्ग्यूसन के पास हैमिल्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका होगा।