न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने पाकिस्तान और यूएई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर के हाथों में सौंपी गई है जबकि कुछ नए चेहरों को भी टीम में शामिल किया गया है। वेलिंगटन के लिए सिर्फ़ एक मैच खेलने के बाद, तेज़ गेंदबाज़ बेन सियर्स को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है।
पिछले अप्रैल में पाकिस्तान के टी-20 दौरे में घुटने में लगी चोट के बाद सियर्स पिछले हफ़्ते क्रिकेट में वापस लौटे हैं। 26 वर्षीय खिलाड़ी को भारत में नवंबर की टेस्ट सीरीज़ से बाहर कर दिया गया था और इसके बाद चोट के कारण वो न्यूज़ीलैंड के घरेलू अंतरराष्ट्रीय समर के पहले हाफ़ में भी नहीं खेल पाए थे। साथी तेज़ गेंदबाज़ विल ओ'रुरके और नाथन स्मिथ भी सियर्स के साथ इस टीम का हिस्सा हैं और ये तीनों अपने पहले सीनियर ICC इवेंट में खेलने के लिए तैयार हैं।
ओ'रुरके और स्मिथ ने हाल के सीज़न में सभी फ़ॉर्मेट में ब्लैक कैप्स के लिए लगातार प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है।बल्लेबाज़ केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे भी टीम में वापस आए हैं। पिछले महीने पूर्णकालिक व्हाइट बॉल कप्तान बनाए जाने के बाद, सेंटनर पहली बार किसी बड़े इवेंट में न्यूज़ीलैंड की अगुआई करेंगे।