न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जॉर्जर वर्कर (George Worker) ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 34 साल के वर्कर ने निवेश कंपनी में मिले अच्छे मौके के चलते यह फैसला किया है। ऑकलैंड क्रिकेट ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि वह घरेलू क्रिकेट में सेंट्रिल डिस्ट्रिक्ट और ऑकलैंड के लिए खेले।
वर्कर ने कहा, “ 17 साल प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने के बाद मैं खेल से संन्यास ले रहा हैं। इस फैसले के साथ ही मेरे जीवन का अविश्वसनीय अध्याय खत्म हो गया और नए साहसिक काम की शुरूआत हो गई है। मेरे करियर के दौरान, मेरी कई अच्छी दोस्ती हीं तो हमेशा मेरे साथ रहेंगी।
वर्कर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रहे। वह 2015 से 2018 तक न्यूजीलैंड के लिए दस वनडे और दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 272 और 90 रन बनाए। उन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे औऱ साउथ अफ्रीका दौरे पर डेब्यू किया था। टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू पर 38 गेंदों में 62 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 2017 में न्यूजीलैंड के लिए वनडे डेब्यू किया था। इस फॉर्मेट में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए तीन अर्धशतक जड़े।
The end of a legendary career. Thank you for all you've given to the game, George!
— Auckland Cricket (@aucklandcricket) August 13, 2024
LEARN MORE: https://t.co/WCer5YmfWy#WeAreAuckland pic.twitter.com/Y77c6kfsGF