New Zealand vs Bangladesh ODI: हेनरी निकल्स और विल यंग के शानदार अर्धशतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार को नेल्सन के सैक्सटन ओवल में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सौम्या सरकार को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही, 80 रन के कुल स्कोर कर अनामुल हक, कप्तान नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास और तौहीद हृदोय आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सौम्य सरकार ने मुश्फिकुर रहीम के साथ पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की।
सरकार ने बांग्लादेश वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली और 151 गेंदों में 22 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 169 रन बनाए। इसके अलावा रहीम ने 57 गेंदों में 45 रन का योगदान दिया। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। जिसके चलते बांग्लादेश 49.5 ओवर में 291 रनों पर ऑलआउट हो गई।