69 साल में पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत में जीती टेस्ट सीरीज,दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को 113 रन रौंदकर रचा इतिहास
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 113 रन से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
India vs New Zealand 2nd Test Highlights: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 113 रन से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 69 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने भारत की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती है। 4331 दिन के बाद भारतीय टीम घर में कोई टेस्ट सीरीज हारी है।
न्यूजीलैंड की इस एतेहासिक जीत के हीरो रहे मिचेल सैंटनर, जिन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 13 विकेट अपने खाते में डाले।
Trending
न्यूजीलैंड द्वारा मिली 359 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए दूसरी पारी में जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में नौ चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 42 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई और खिलाड़ी खास कमाल नहीं कर पाया।
New Zealand Stunned India!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 26, 2024
Live #INDvNZ Score @ https://t.co/3GGIgE0VxA pic.twitter.com/msnDX9MvWD
Also Read: Funding To Save Test Cricket
न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिचेल सैंटनर ने 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा एजाज पटेल ने 2 विकेट औऱ ग्लेन फिलिप्स ने 1 विकेट हासिल किया।
इससे पहले तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन से आगे खेलने उतरी न्यूजीलैंड टीम 255 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और पहली पारी में 103 रन की बढ़त के चलते मेजबान टीम के सामने विशाल लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान टॉम लैथम ने 133 गेंदों में 86 रन की पारी खेली। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 48 रन और टॉम ब्लंडेल ने 41 रन की पारी खेली।
भारत के लिए दूसरी पारी में वॉशिंगटन सुंदरन 4 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 256 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम 156 रन पर ढेर हुई और न्यूजीलैंड को पहली पारी में 103 रन की विशाल बढ़त मिली।