Advertisement
Advertisement
Advertisement

वार्म- अप मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से दी पटखनी, ये खिलाड़ी रहे मैच के हीरो

25 मई। 179 रन का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने केन 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने कमाल की बल्लेबाजी की और 67 रन बनाकर आउट हुए। केन विलियमसन के अलावा रॉस टेलर

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat May 25, 2019 • 21:43 PM
वार्म- अप मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से दी पटखनी, ये खिलाड़ी रहे मैच के हीरो Images
वार्म- अप मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से दी पटखनी, ये खिलाड़ी रहे मैच के हीरो Images (Twitter)
Advertisement

25 मई। 179 रन का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने केन 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने कमाल की बल्लेबाजी की और 67 रन बनाकर आउट हुए। केन विलियमसन के अलावा रॉस टेलर ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 71 रन ठोककर न्यूजीलैंड को जीत के द्वार पर पहुंचा दिया।

केन विलियमसन और रॉस टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन की पार्टनरशिप की और मैच को खत्म कर दिया। हालांकि चहल ने विलियमसन को आउट किया लेकिन तबतक काफी देर हो गई थी। भारत की ओर से बुमराह, चहर और पांड्या ने 1- 1 और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

Trending


इससे पहले भारतीय टीम की बल्लेबाजी शनिवार को खेले जा रहे पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के सामने 179 रनों पर ढेर हो गई। भारत का एक समय 100 रनों तक जाना मुश्किल रहा था लेकिन रवींद्र जड़ेजा ने अंत में 50 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेल टीम की लाज बचाई। इसमें कुलदीप यादव (19) ने भी उनका अच्छा साथ दिया। लजडेजा के अलावा हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 30 रन बनाए। 

जिस बात की चिंता भारतीय बल्लेबाजों को लेकर हो रही थी वो अभ्यास मैच में सही साबित हुई। ट्रैंट बाउल्ट की स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाज नाचते रहे। शुरुआत रोहित शर्मा (2) से हुई जो बाउल्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। शिखर धवन (2) भी बाउल्ट का शिकार बने। बाउल्ट ने लोकेश राहुल (6) को भी बोल्ड कर भारत का स्कोर 24 रनों पर तीन विकेट कर दिया।  कप्तान कोहली 18 के निजी स्कोर तक पहुंचे ही थे कि कोलिन डी ग्रांडहोम की गेंद पर गच्चा खा कर बोल्ड हो गए। 

पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी (17) ने टीम को संभालते हुए स्कोर 77 तक पहुंचाया। गेंदबाजी में बदलाव कर लाए गए जिम्मी नीशाम ने पांड्या की पारी का अंत किया। नीशाम ने ही दिनेश कार्तिक (4) को पवेलियन की राह दिखाई। 

धोनी 91 के कुल स्कोर पर टिम साउदी का शिकार बने। यहां से जडेजा ने एक छोर संभाले रखा। दूसरे छोर से उन्होंने भवुनेश्वर का विकेट भी खो दिया। कुमार ने 17 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया। 

यहां से जडेजा और कुलदीप ने नौवें विकेट के लिए 62 रन जोड़ टीम का स्कोर 177 तक पहुंचाया। यहां मार्टिन गुप्टिल ने जडेजा का बेहतरीन कैच ले उनकी पारी का अंत किया। बाउल्ट ने कुलदीप को आउट कर भारत की पारी को समेटा। किवी टीम के लिए बाउल्ट ने चार विकेट लिए। नीशाम ने तीन सफलताएं अर्जित कीं। 


Cricket Scorecard

Advertisement