NZ vs NED: न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 में नीदरलैंड को 16 रन से हराया,इन 2 खिलाड़ियों के दम पर मिली रोम (Image Source: Twitter)
Netherlands vs New Zealand, 1st T20I: ब्लेयर टिकनर और बेन सियर्स की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने गुरुवार (4 अगस्त) को स्पोर्टपार्क वेस्टव्लियट में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में नीदरलैंड को 16 रन से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली। 149 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड 19.3 ओवर में 132 रनों पर ऑलआउट हो गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे मार्टिन गुप्टिल ने 36 गेंदों में चार चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। इसके अलावा जिमी नीशम ने 17 गेंदों में दो चौकों औऱ दो छक्कों की बदौलत 32 रन बनाए।