New Zealand vs Pakistan 4th T20i Highlights: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रविवार (23 मार्च) को माउंट मॉन्गनुई में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 115 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 26 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाए, जिसमें 5 चौके औऱ 2 छक्के जड़े। इसके अलावा टिम सेफर्ट ने 22 गेंदों में 44 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 3 विकेट, अबरार अहमद ने 2 विकेट और अब्बास अफरीदी ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।