New Zealand vs West Indies 5th T20I Highlights: जैकब डफी (Jacob Duffy) की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने गुरुवार (13 नवंबर) को डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले गए खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। बता दें कि इस मैदान पर न्यूजीलैंड ने 18 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और एक भी हारी नही है जो कि एक रिकॉर्ड है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज 18.4 ओवर में 140 रन पर ऑलआउट हो गई। रोस्टन चेज ने 32 गेंदों में 38 रन और रोमारियो शेफर्ड ने 22 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। कैरेबियाई टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने 4 विकेट, जेम्स नीशम ने 2 विकेट, काइल जैमीसन, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी औऱ कप्तान मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिया।
New Zealand vs West Indies International bilateral series since 2013
— All Cricket Records (@Cric_records45) November 13, 2025
13 - Total Series
11* - New Zealand won
0 - West Indies won
2 - Draw pic.twitter.com/aafsN6RKxK