New Zealand Cricket Team (Google Search)
मेलबर्न, 3 दिसम्बर | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एमसीसी के क्रिस्टोफर मार्टिन-जेनकिंस स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड (बेहतरीन खेल भावना) 2019 का अवॉर्ड दिया गया है। किवी टीम को यह पुरस्कार इसी साल विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ दिखाई गई खेल भावना के कारण दिया गया है।
लॉर्ड्स मैदान पर 14 जुलाई को खेले गए फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के कारण मात दी थी। हार के बाद केन विलियम्सन की कप्तानी वाली टीम ने शानदार खेल भावना, इंसानियत और निस्वार्थ भावना का परिचय दिया था।
एमसीसी के अध्यक्ष कुमार संगाकारा ने कहा, "न्यूजीलैंड इस अवॉर्ड की सही मायने में हकदार थी। इस तरह की लड़ाई में उन्होंने शानदार खेल भावना का परिचय दिया था।"