Advertisement

एक बार फिर कैंसर की चपेट में मार्टिन क्रो

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्टिन क्रो एक बार फिर कैंसर की चपेट में हैं

Advertisement
Martin Crowe
Martin Crowe ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 08:03 AM

नई दिल्ली, 17 सितम्बर (हि.स.) । न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्टिन क्रो एक बार फिर कैंसर की चपेट में हैं जबकि 15 महीने पहले उन्होंने इसके नियंत्रण में होने का ऐलान किया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 08:03 AM

क्रो ने सोशल साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘एक साल की रिकवरी के बाद मुझे कुछ मेहनत और करनी होगी। मेरा ‘फ्रेंड और टफ टास्कमास्टर’ लिम्फोमा लौट आया है।’’

Trending

क्रो में पहली बार 2012 में सबसे पहले लिम्फोमा के लक्षण पाये गए थे लेकिन कई महीने कीमोथेरेपी के बाद उन्होंने कहा कि डाक्टरों ने उन्हें बताया है कि कैंसर अब सुरक्षित स्तर पर है लेकिन इसके फिर लौटने का खतरा हमेशा रहेगा। क्रो ने कहा कि अब वह आगे और उपचार करायेंगे। क्रो ने अपने 77 टेस्ट के कैरियर में 45.36 की औसत से रन बनाये जिसमें 17 शतक शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement