Advertisement

न्यूजीलैंड क्रिकेट का दिल जीतने वाला फैसला, पुरुष और महिला क्रिकेटरों को मिलेगी एक समान मैच फीस

न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) ने एतेहासिक फैसला लेते हुए तय किया है कि इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में महिला खिलाड़ी को पुरुष क्रिकेटरों के एक समान मैच फीस मिलेगी। इसे लेकर बोर्ड ने छह बड़ी एसोसिएशन और...

Advertisement
न्यूजीलैंड क्रिकेट का दिल जीतने वाला फैसला, पुरुष और महिला क्रिकेटरों को मिलेगी एक समान मैच फीस
न्यूजीलैंड क्रिकेट का दिल जीतने वाला फैसला, पुरुष और महिला क्रिकेटरों को मिलेगी एक समान मैच फीस (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 05, 2022 • 03:29 PM

न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) ने एतेहासिक फैसला लेते हुए तय किया है कि इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में महिला खिलाड़ी को पुरुष क्रिकेटरों के एक समान मैच फीस मिलेगी। इसे लेकर बोर्ड ने छह बड़ी एसोसिएशन और न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन के साथ पांच साल का करार किया है, जिसकी शुरूआत 1 अगस्त से होगी।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 05, 2022 • 03:29 PM

इस करार के बाद अब इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले न्यूजीलैंड के पुरुष और महिला क्रिकेटरों के एक वनडे मैच के लिए 4000 न्यूजीलैंड डॉलर, एक टी-20 इंटरनेशनल के लिए 2500 न्यूजीलैंड डॉलर और एक टेस्ट मैच के लिए 10250 न्यूजीलैंड डॉलर फीस मिलेगी। 

Trending

घरेलू क्रिकेट में वनडे मैच के लिए 800 न्यूजीलैंड डॉलर, और टी-20 के लिए 575 न्यूजीलैंड डॉलर मिलेंगे। घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड में प्रत्येक मैच के लिए पुरुष खिलाड़ियों 1750 न्यूजीलैंड डॉलर मिलेंगे। 

वहीँ अगर सालाना कॉन्ट्रैक्ट फीस की बात की जाए जो न्यूजीलैंड टीम की टॉप रैंकिंग की खिलाड़ी को 1 लाख 63 हजार 246 न्यूजीलैंड डॉलर (83 हजार 432 से बढ़कर), नौवें रैंकिंग की खिलाड़ी को 1 लाख 48 हजार 946 न्यूजीलैंड डॉलर (66 हजार 266 से बढ़कर) और 17वें नंबर की खिलाड़ी को एक लाख 42 हजार 346 न्यूजीलैंड डॉलर (62 हजार 833 से बढ़कर) तक मिलेंगे।’’

पुरुष क्रिकेट में टॉप रैंक खिलाड़ी को 5 लाख 23 हजार 396 न्यूजीलैंड डॉलर ( 4 लाख 59 हजार 574 से बढ़कर), दसवीं रैंकिंग के खिलाड़ी को 4 लाख 44 हजार 196 न्यूजीलैंड डॉलर( 3 लाख 77 हजार 981 से बढ़कर) और 20वीं रैंकिंग के खिलाड़ी को 3 लाख 67 हजार 196 (3 लाख 5 हजार 453 से बढ़कर) तक मिलेंगे। 

न्यूजीलैंड की पुरुष टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि यह खेल के लिए रोमांचक समय है।

उन्होंने कहा, "मौजूदा खिलाड़ियों के लिए यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि वे उन लोगों की विरासत का निर्माण करें जो हमसे पहले गए हैं, और कल के पुरुषों और महिला खिलाड़ियों दोनों का सभी स्तरों पर समर्थन करें।

Advertisement

Advertisement