न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) ने एतेहासिक फैसला लेते हुए तय किया है कि इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में महिला खिलाड़ी को पुरुष क्रिकेटरों के एक समान मैच फीस मिलेगी। इसे लेकर बोर्ड ने छह बड़ी एसोसिएशन और न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन के साथ पांच साल का करार किया है, जिसकी शुरूआत 1 अगस्त से होगी।
इस करार के बाद अब इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले न्यूजीलैंड के पुरुष और महिला क्रिकेटरों के एक वनडे मैच के लिए 4000 न्यूजीलैंड डॉलर, एक टी-20 इंटरनेशनल के लिए 2500 न्यूजीलैंड डॉलर और एक टेस्ट मैच के लिए 10250 न्यूजीलैंड डॉलर फीस मिलेगी।
घरेलू क्रिकेट में वनडे मैच के लिए 800 न्यूजीलैंड डॉलर, और टी-20 के लिए 575 न्यूजीलैंड डॉलर मिलेंगे। घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड में प्रत्येक मैच के लिए पुरुष खिलाड़ियों 1750 न्यूजीलैंड डॉलर मिलेंगे।