इंदौर, 11 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारत ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को तीन विकेट पर 216 रन के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और न्यूजीलैंड के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 475 रनों का लक्ष्य रखा है। चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 101) का शतक पूरा होते ही भारतीय कप्तान ने पारी की घोषणा कर दी।
पुजारा के साथ अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर नाबाद रहे। पुजारा ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 148 गेंदें खेलीं और नौ चौके लगाए।
यह भी पढ़ें: अश्विन ने खोला राज, केन विलियमसन इस गेंद से डरते हैं..
भारत ने दिन के पहले सत्र में मुरली विजय (19) और गौतम गंभीर (50) के रूप में दो विकेट गंवाए, जबकि कोहली (17) की विकेट दूसरे सत्र में गिरा।
दिन के आठवें ओवर में मुरली के रन आउट होने के बाद सोमवार को रिटायर्ड हर्ट हो पवेलियन लौटे गंभीर ने मैदान पर दोबारा वापसी की। गंभीर ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी निभाई।