Martin Guptill rejoins Derbyshire ()
नई दिल्ली, 27 जनवरी (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल काउंटी क्रिकेट के 2015 के सत्र के शुरू में फिर से डर्बीशर की तरफ से खेलेंगे। गुप्टिल इससे पहले 2011 और 2012 में भी इस काउंटी क्लब की तरफ से खेल चुक हैं। वह इस सत्र में पहले छह चैंपियनशिप मैच और तीन टी20 मैचों में भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें ⇒ पारिवारिक कारण से न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलंगे रंगना हेराथ
डर्बीशर ने बयान जारी करके गुप्टिल के विदेशी खिलाड़ी के रूप में टीम से जुड़ने की घोषणा की है। बयान में गुप्टिल ने कहा, ‘‘मैं समय मिलने पर डर्बीशर की तरफ से फिर से खेलना चाहता था। मेरी वहां से कुछ अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। उम्मीद है कि मैं काउंटी को इस सत्र की अच्छी शुरूआत करने में मदद करूंगा।"
(एजेंसी) (फोटो : ट्विटर)