Advertisement

सेंचुरियन टेस्ट: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 204 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

सेंचुरियन, 30 अगस्त (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका ने सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 214 रनों पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 105 रन बना

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 30, 2016 • 00:45 AM
दूसरी पारी में हालत खस्ता लेकिन साउथ अफ्रीका ने कसा शिकंजा
दूसरी पारी में हालत खस्ता लेकिन साउथ अफ्रीका ने कसा शिकंजा ()
Advertisement

सेंचुरियन, 30 अगस्त (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका ने सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 214 रनों पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 105 रन बना लिए हैं और किवी टीम पर 372 रनों की भारी बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड की पारी सस्ते में समेटने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने जोखिम न उठाते हुए न्यूजीलैंड को फॉलोऑन खेलने नहीं बुलाया और अपनी दूसरी पारी में तेजी से रन बटोरने शुरू किए। देखें दुनिया के टॉप क्रिकेटर्स की खूबसूरत और हॉट वाइफ्स

दिन का खेल खत्म होने तक तेंबा बावूमा 25 और वेर्नोन फिलेंडर तीन रन बनाकर नाबाद लौटे। 

Trending


हालांकि साउथ अफ्रीका के इस मकसद में सिर्फ क्विंटन डी कॉक (50) ही कुछ हद तक सफल हो सके, जबकि पांच बल्लेबाजी दहाई तक पहुंचने से पहले पवेलियन लौट गए। डी कॉक ने 43 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से तेजी से अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि अर्धशतक पूरा करते ही वह डग ब्रेसवेल का शिकार हो पवेलियन लौट गए। ये भी पढ़ें: युवराज बोले ये खिलाड़ी तोड़ेगा मेरा 6 छक्कों का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट हासिल किए हैं, जबकि ब्रेसवेल और नील वैग्नर को एक-एक विकेट मिले।

इससे पहले, तीन विकेट पर 38 रन से आगे खेलने उतरी किवी टीम की पारी को कप्तान केन विलियमसन (77) ने हेनरी निकोल्स (36) के साथ सधे अंदाज में आगे बढ़ाना शुरू किया। हालांकि सोमवार को अपनी साझेदारी को 15 ओवरों तक और बढ़ाने के बाद निकोल्स, कागिसो रबाडा की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए।  सबसे बड़ी खबर : BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

निकोल्स के बाद किवी टीम ने पहले सत्र के शेष 10 ओवरों में दो और विकेट गंवा दिए। न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज सस्ते में अपने विकेट खोते चले गए और विलियमसन के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां निभाने के अलावा खास योगदान नहीं दे सके। 

वैग्नर (31) ने जरूर थोड़ा संघर्ष किया और विलियमसन के साथ नौवें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी निभाई और टीम का कुल योग 200 के पार पहुंचाया। विलियमसन के रूप में न्यूजीलैंड की पहली पारी का अखिरी विकेट गिरा। विलियमसन ने 133 गेंदों की अपनी जुझारू पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की अमेरिका में हुए बेइज्जती

साउथ अफ्रीकी टीम में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज डेल स्टेन और रबाडा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए, जबकि फिलेंडर को दो विकेट मिले।

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में स्टीफेन कुक (56), डी कॉक (82), हाशिम अमला (58), जेपी ड्यूमिनी (88) और कप्तान फॉफ डू प्लेसिस (नाबाद 112) की बेहतरीन पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 481 रन बनाकर पारी घोषित की।

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब शीर्ष के पांच बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं।

न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में वैग्नर ने सर्वाधिक पांच विकेट हासिल किए थे। साउदी, ब्रेसवेल और मिशेल सैंटनर को एक-एक विकेट मिला था।दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच ड्रॉ रहा था।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS