मैच फिक्सिंग के लिए न्यूजीलैंड में विधेयक पारित, दोषी पाए जाने पर होगी 7 साल की कैद
न्यूजीलैंड ने अगले साल होने वाले क्रिकेट विश्व कप से पहले मैच फिक्सिंग से निपटने के लिए विधेयक पारित किया है
वेलिंगटन/नई दिल्ली, 04 दिसम्बर (हि.स.) । न्यूजीलैंड ने अगले साल होने वाले क्रिकेट विश्व कप से पहले मैच फिक्सिंग से निपटने के लिए विधेयक पारित किया है। इस विधेयक के तहत पुलिस को मैच फिक्सिंग से निपटने के लिये और अधिकार मिलेंगे। विधेयक इस सप्ताह पारित किया गया जो फरवरी मार्च में होने वाले विश्व कप से पहले कानून का रूप लेगा।
न्यूजीलैंड में मई जून में फुटबॉल अंडर 20 विश्व कप भी होना है। इसके तहत न्यूजीलैंड में पहली बार मैच फिक्सिंग अपराध की श्रेणी में आयेगा। अपराधियों को सात साल तक की जेल भी हो सकती है। खेलमंत्री जोनाथन कोलमैन ने विधेयक पारित होने का स्वागत करते हुए कहा कि मैच फिक्सिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी समस्या है और खेलों के विकास के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप