818 विकेट लेने वाले इस दिग्गज क्रिकेटर का हुआ निधन, वर्ल्ड क्रिकेट को लगा बड़ा झटका
22 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के सबसे उम्रदराज क्रिकेट टॉम प्रिटचर्ड का निधन हो गया। प्रिटचर्ड 100 साल के थे। उन्होंने 200 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.30 की औसत से 818 विकेट हासिल किए थे। जिसमें 695 विकेट उन्होंने एक
22 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के सबसे उम्रदराज क्रिकेट टॉम प्रिटचर्ड का निधन हो गया। प्रिटचर्ड 100 साल के थे। उन्होंने 200 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.30 की औसत से 818 विकेट हासिल किए थे। जिसमें 695 विकेट उन्होंने एक दशक में लिए लिए थे। वह दुनिया के उन सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों से एक थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला।
उन्होंने अपनी काउंटी टीम वारविकशायर के लिए 1948 से 1951 तक लगातार चार सालों तक हर सीजन में 100 विकेट हासिल किए थे।PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप
Trending
प्रिटचर्ड दूसरे विश्व युद्ध का भी हिस्सा थे और उन्होंने मध्य पूर्व और इटली में अपनी सेवाएं दी। इसकी समाप्ति के बाद वह इंग्लैंड में बस गए औऱ उन्होंने वारविकशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेला। साल 1949 में उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर न्यूजीलैंड टीम में शामिल होने का मौका मिला था, जिसे उन्होंने मना कर दिया था। इसके बाद पूरे करियर में उन्हें फिर कभी ये मौका नहीं मिला था।