IPL Auction 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है और अब फैंस के सामने सभी टीमों की तस्वीर साफ हो चुकी है। दो दिन तक चले इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई, तो कुछ अनसोल्ड रहे। एक तरफ स्टीव स्मिथ जैसे क्रिकेटर को कोई खरीदार नहीं मिला तो वहीं न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे को सीएसके ने 1 करोड़ में अपनाया।
कॉनवे के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पिछला एक साल काफी शानदार रहा और यही कारण रहा कि सीएसके ने उन पर दांव लगाया। डेवोन कॉनवे ने बेशक बहुत कम समय में अपना नाम बना लिया हो लेकिन जब भी फैंस उन्हें याद करेंगे तो उन्हें एक जूनूनी क्रिकेटर के रूप में याद करेंगे। अगर आपको भी कॉनवे की कहानी नहीं पता है तो चलिए हम आपको बताते हैं।
कीवी क्रिकेटर डेवोन कॉनवे को क्रिकेट खेलना इतना पसंद था कि इस दीवानगी को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी जायदाद तक बेच दी थी। जी हां, ये बिल्कुल सच है कॉनवे न्यूजीलैंड में शिफ्ट होने से पहले साउथ अफ्रीका में रहते थे। अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने अफ्रीका के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेला था लेकिन जब उन्हें एहसास होने लगा कि यहां रहकर वो इंटरनेशनल क्रिकेट तक नहीं पहुंच पाएंगे तो उन्होंने एक बहुत बड़ा रिस्क लेने की सोची।