Advertisement

क्रिकेट के लिए बेच दी थी अपनी ज़ायदाद, अब धोनी की टीम में खेलेगा आईपीएल

IPL Auction 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है और अब फैंस के सामने सभी टीमों की तस्वीर साफ हो चुकी है। दो दिन तक चले इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई, तो कुछ अनसोल्ड

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 14, 2022 • 09:49 AM
Cricket Image for क्रिकेट के लिए बेच दी थी अपनी ज़ायदाद, अब धोनी की टीम में खेलेगा आईपीएल
Cricket Image for क्रिकेट के लिए बेच दी थी अपनी ज़ायदाद, अब धोनी की टीम में खेलेगा आईपीएल (Image Source: Google)
Advertisement

IPL Auction 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है और अब फैंस के सामने सभी टीमों की तस्वीर साफ हो चुकी है। दो दिन तक चले इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई, तो कुछ अनसोल्ड रहे। एक तरफ स्टीव स्मिथ जैसे क्रिकेटर को कोई खरीदार नहीं मिला तो वहीं न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे को सीएसके ने 1 करोड़ में अपनाया।

कॉनवे के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पिछला एक साल काफी शानदार रहा और यही कारण रहा कि सीएसके ने उन पर दांव लगाया। डेवोन कॉनवे ने बेशक बहुत कम समय में अपना नाम बना लिया हो लेकिन जब भी फैंस उन्हें याद करेंगे तो उन्हें एक जूनूनी क्रिकेटर के रूप में याद करेंगे। अगर आपको भी कॉनवे की कहानी नहीं पता है तो चलिए हम आपको बताते हैं।

Trending


कीवी क्रिकेटर डेवोन कॉनवे को क्रिकेट खेलना इतना पसंद था कि इस दीवानगी को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी जायदाद तक बेच दी थी। जी हां, ये बिल्कुल सच है कॉनवे न्यूजीलैंड में शिफ्ट होने से पहले साउथ अफ्रीका में रहते थे। अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने अफ्रीका के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेला था लेकिन जब उन्हें एहसास होने लगा कि यहां रहकर वो इंटरनेशनल क्रिकेट तक नहीं पहुंच पाएंगे तो उन्होंने एक बहुत बड़ा रिस्क लेने की सोची।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

कॉनवे ने अफ्रीका में अपना सबकुछ छोड़कर न्यूजीलैंड शिफ्ट होने का फैसला किया। डेवोन कॉनवे ने अफ्रीका में अपना सबकुछ बेचकर पैसे इक्ट्ठे किए और उन्हीं पैसों से वो न्यूजीलैंड चले गए। इसके बाद वहां घरेलू क्रिकेट खेला और धमाकेदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को लुभाया और उसके बाद जो हुआ वो आप सबके सामने है। अब वो धोनी की टीम के लिए आईपीएल में खेलेंगे ऐसे में हो सकता है उनका अलग ही अवतार देखने को मिले।


Cricket Scorecard

Advertisement