Cricket Image for 18 साल बाद पाकिस्तान पहुंची न्यूजीलैंड टीम, साल 2002 में बम विस्फोट के चलते छोड़ा (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद सफेद गेंद के दौरे के लिए तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पाकिस्तान पहुंची है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, टॉम लैथम की अगुवाई वाली टीम शनिवार को इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर उतरी ।
15 सितंबर से अभ्यास शुरू करने से पहले टीम को तीन दिन के आइसोलेशन में रहना होगा। 2002 में कराची में टीम होटल के बाहर बम विस्फोट के बाद में न्यूजीलैंड ने अपना पाकिस्तान दौरा छोड़ दिया था।
ब्लैक कैप्स ने 2003 में पांच वनडेमैच खेला था जो कि वह पाकिस्तान का आखिरी दौरा था।
A warm welcome to the @BLACKCAPS
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 11, 2021
New Zealand have reached Islamabad for their three-match ODI and five-match T20I series against Pakistan. #PAKvNZ pic.twitter.com/qGQuPAcURy