Advertisement

पाकिस्तान ने पहले टी 20 में न्यूजीलैंड को 16 रन से हराया

15 जनवरी, ऑक्लैंड (CRICKETNMORE) । मोहम्मद हफीज के अर्धशतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को 16 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की

Advertisement
पहला टी- 20 : न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान
पहला टी- 20 : न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 15, 2016 • 10:44 AM

15 जनवरी, ऑक्लैंड (CRICKETNMORE) । मोहम्मद हफीज के अर्धशतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को 16 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में केवल 155 रन ही बना पाई। 8 गेंदों में 23 रन की पारी और 2 विकेट लेने के लिए शाहिद अफरीदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 15, 2016 • 10:44 AM

5 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे मोहम्मद आमिर एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

Trending

 

                                                पहला टी- 20 : न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान स्कोर कार्ड


टॉस: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

वेन्यू: ईडन पार्क, ऑक्लैंड

पाकिस्तान की पारी : सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (61) के शानदार अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में  8 विकेट के नुकसान पर  171 रन बनाए। हफीन ने अलावा को पाकिस्तानी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। उमर अकमल ने 24 रन, शोएब मलिक ने 20 रन और कप्तान शाहिद अफरीदी ने 23 रन की पारी खेली। मेजबान टीम की तरफ से एडम मिल्ने ने 37 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके अलावा माइकल सैंटनर ने दो और मैट हैनरी और ट्रैंट बोल्ट ने एक-एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड की पारी : 171 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही औऱ कुल 9 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को मार्टिन गुप्टिल(2 रन) के रूप मे पहला झटका लगा। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले कॉलिन मुनरो ने आज भी धमाकेदारी पारी खेली और 27 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन ने 60 गेंदों ने 70 रन की पारी खेली। लेकिन दोनों के अर्धशतक व्यर्थ हो गए। पाकिस्तान के वहाब रियान ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा शाहिद अफरीदी और उमर गुल ने 2-2 विकेट लिया।  

मैन ऑफ द मैच : शाहिद अफरीदी

सीरीज रिजल्ट : पाकिस्तान 1-0 से आगे

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), सी मुनरो, कोरी एंडरसन, ग्रांट इलियट, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), माइकल सैंटनर, थीस्ल, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, ट्रैंट बोल्ट

पाकिस्तान: शहजाद,  हफीज, एस मकसूद, एस मलिक, यू अकमल, एस अफरीदी (कप्तान*), एस अहमद (विकेटकीपर), वसीम, डब्ल्यू रियाज, उमर गुल, एम आमिर


 

Advertisement

TAGS
Advertisement