Advertisement

वेलिंगटन टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 280 रन की बढ़त

वेलिंगटन, 13 फरवरी। बेसिन रिजर्व स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया  ने 6 विकेट के नुकसान पर 463 रन बना लिए हैं और न्यूजीलैंड के ऊपर कुल 280 रन

Advertisement
New Zealand vs Australia 1st Test Day 2 Full Scorecard and Day Report
New Zealand vs Australia 1st Test Day 2 Full Scorecard and Day Report ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 12, 2016 • 11:45 PM

वेलिंगटन, 13 फरवरी। बेसिन रिजर्व स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया  ने 6 विकेट के नुकसान पर 463 रन बना लिए हैं और न्यूजीलैंड के ऊपर कुल 280 रन की बढ़त बना ली है । ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम वोग्स 176 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि उस्मान ख्वाजा ने 140 ओर कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 71 रन की पारी खेली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 12, 2016 • 11:45 PM

वैन्यू: बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन

Trending

टॉस: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

न्यूजीलैंड की पहली पारी: जोश हैजलवुड (4/42),नाथन लायन (3/32) और पीटर सिडल (3/37) की तिकड़ी के सामनें कीवी टीम 47 ओवर में कुल 183 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए मार्क क्रैग ने सबसे ज्यादा नाबाद 41 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोरी एंडरसन ने 38 औऱ अंत में ट्रैंट बोल्ड ने 24 रन की पारी खेली। 

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी: मेजबान टीम को सस्ते में समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और उसकी सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर (5 रन) और जो बर्न्स (0) कुल पांच रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एडम वोग्स नाबाद 176 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उनके अलावा उस्मान ख्वाजा(140) ने शानदार शतक जमाया और स्टीवन स्मिथ ने 71 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और ट्रैंट बोल्ट ने दो-दो और कोरी एंडरसन और मार्क क्रैग ने एक-एक विकेट लिया। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं। 

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, जो बर्न्स, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एडम वोग्स, मिच मार्श, पीटर नेविल, पीटर सिडल, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, जैक्सन बर्ड

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, टॉम लैथम, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, ब्रेंडन मैकुलम, कोरी एंडरसन, बीजे वाटलिंग, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, मार्क क्रेग, डग ब्रेसवेल

Advertisement

TAGS
Advertisement