28 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 का एक और बहुप्रतिक्षित मुकाबला शनिवार को लॉर्ड्स मैदान पर आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह दोनों टीमें हालांकि शीर्ष-4 में हैं और आस्ट्रेलिया तो सेमीफाइनल में भी जगह बना चुकी है। वहीं न्यूजीलैंड का एक पैर सेमीफाइनल में ही है।
पिछले मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के विजयी क्रम को रोक दिया था। आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचा देगी। हालांकि यह मैच आसान नहीं होगा। न्यूजीलैंड की नजरें न सिर्फ सेमीफाइनल पर हैं बल्कि वह पिछले विश्व कप के फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का भी हिसाब बराबर करना चाहेगी।
न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण इस विश्व कप में उसकी अभी तक जीतों का सबसे बड़ा कारण रहा है। लॉकी फग्र्यूसन ने छह मैचों में 15 विकेट लिए हैं। उसके मुख्य गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट बेशक विकेटों के मामले में पीछे हों लेकिन वह अपना योगदान किफायती गेंदबाजी कर देते हुए आए हैं।