New Zealand vs Australia Wellington Test Day 3 Match Report in Hindi ()
वेलिंगटन, 14 फरवरी। बेसिन रिजर्व स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 178 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक हेनरी निकोल्स 31 रन बनाकर नाबाद हैं। किवी टीम हालांकि अभी भी 201 रनों से पीछे है। करियर का आखिरी टेस्ट श्रृंखला खेल रहे किवी टीम के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (10) के आउट होते ही दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया।
टॉम लाथम (63) और मार्टिन गुप्टिल (45) ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 81 रन जोड़े। केन विलियमसन (22) खास योगदान नहीं दे सके।
लाथम और गुप्टिल के विकेट नेथन लॉयन ने लिए, जबकि विलियमसन को जोस हाजलेवुड ने पवेलियन की राह दिखाई। मैक्लम को मिशेल मार्श ने पगबाधा किया।