Advertisement
Advertisement
Advertisement

वेलिंगटन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई पकड़, न्यूजीलैंड पर पारी की हार का खतरा

वेलिंगटन, 14 फरवरी। बेसिन रिजर्व स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 178 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने

Advertisement
New Zealand vs Australia Wellington Test Day 3 Match Report in Hindi
New Zealand vs Australia Wellington Test Day 3 Match Report in Hindi ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 14, 2016 • 06:27 PM

वेलिंगटन, 14 फरवरी। बेसिन रिजर्व स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 178 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक हेनरी निकोल्स 31 रन बनाकर नाबाद हैं। किवी टीम हालांकि अभी भी 201 रनों से पीछे है। करियर का आखिरी टेस्ट श्रृंखला खेल रहे किवी टीम के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (10) के आउट होते ही दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 14, 2016 • 06:27 PM

टॉम लाथम (63) और मार्टिन गुप्टिल (45) ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 81 रन जोड़े। केन विलियमसन (22) खास योगदान नहीं दे सके।

Trending

लाथम और गुप्टिल के विकेट नेथन लॉयन ने लिए, जबकि विलियमसन को जोस हाजलेवुड ने पवेलियन की राह दिखाई। मैक्लम को मिशेल मार्श ने पगबाधा किया।

इससे पहले छह विकेट पर 463 के स्कोर से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी को एडम वोग्स (239) ने सधे अंदाज में आगे बढ़ाना शुरू किया। पीटर सिडल (49) के साथ उन्होंने 99 रनों की साझेदारी की।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन के अपने स्कोर में कुल 99 रन और जोड़े और दिन का पहला सत्र पूरा होने से एक ओवर पहले 562 रन बनाकर टीम पवेलियन लौटी।

वोग्स आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। मार्क क्रेग ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका। वोग्स ने 364 गेंदों की अपनी बेहतरीन पारी में 30 चौके और तीन छक्के लगाए।

वोग्स ने इसके साथ ही बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया। वोग्स ने बिना आउट हुए 614 रन बनाए और महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। इसके साथ ही वोग्स का टेस्ट औसत 97.6 हो गया, जो महानतम बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के बाद सर्वाधिक है।

ऑस्ट्रेलियाई पारी में वोग्स के अलावा उस्मान ख्वाजा (140) और कप्तान स्टीव स्मिथ (71) के योगदान अहम रहे। ऑस्ट्रेलियाई पारी में कुल चार बल्लेबाज गेंदबाज को कैच थमा पवेलियन लौटे और टेस्ट इतिहास में यह तीसरी परिघटना है।

न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में मात्र 183 रन बना सकी थी। कोरी एंडरसन (38) और क्रेग (नाबाद 41) ने अहम पारियां खेलीं। 11वें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे ट्रेंट बोल्ट (24) टीम के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए जोस हाजलेवुड ने पहली पारी में चार, जबकि सिडल और लॉयन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

Advertisement

TAGS
Advertisement