New Zealand vs England 3rd T20: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच गुरुवार, 23 अक्टूबर को ईडन पार्क, ऑकलैंड में हुआ तीसरा टी20 मुकाबला बारिश के कारण 3.4 ओवर के बाद बिना किसी नतीजे के रद्द करना पड़ा। जान लें कि इसी के साथ ये तीन मैचों की सीरीज मेहमान टीम इंग्लैंड ने 1-0 से जीतकर अपने नाम की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। जान लें कि ऑकलैंड टी20 में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद मेहमान टीम को दूसरे ही ओवर में तेज गेंदबाज़ ब्रायडन कार्स ने टिम रॉबिन्सन को आउट करके पहली सफलता दिलाई। टिम रॉबिन्सन 4 गेंदों पर सिर्फ 2 रन करके आउट हुए जिनका कैच जैकब बेथेल ने पकड़ा।
इसके बाद टिम सेफर्ट (11 गेंदों पर नाबाद 23 रन) और रचिन रविंद्र (8 गेंदों पर नाबाद 10 रन) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 18 रनों की साझेदारी की, लेकिन फिर बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि ये पूरा मुकाबला ही रद्द करना पड़ा। गौरतलब है कि इससे पहले क्राइस्टचर्च में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। हेगले ओवल में हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 20 ओवर में 153 रन बनाए थे।