Advertisement

पाकिस्तान को 70 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने बनाई बढ़त

25 जनवरी, वेलिंगटन (CRICKETNMORE)। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और हेनरी निकोल्स के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले वन डे मुकाबले में पाकिस्तान को 70 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना

Advertisement
पहला वनडे: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान
पहला वनडे: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 25, 2016 • 12:36 AM

25 जनवरी, वेलिंगटन (CRICKETNMORE)। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और हेनरी निकोल्स के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले वन डे मुकाबले में पाकिस्तान को 70 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 25, 2016 • 12:36 AM

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की टीम वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व के मैदान पर आज खेलेगा।

Trending

टॉस: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। 

वेन्यू: बेसिन रिजर्व,  वेलिंगटन

न्यूजीलैंड की पारी: टॉस हारकर बल्लेबाज करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही और मार्टिन गुप्टिल और टॉम लैथ 25 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। कप्तान केन विलियम्सन भी सस्ते में ही आउट हो गए। हेनरी निकोल्स कीवी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे उन्होंने 111 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 82 रन की पारी खेली। निकोल्स को पवेलियन लौटने के बाद मिचेल सैंटनर (48 रन) मैट हैनरी ( नाबाद 48 रन) और मिशेल मैकक्लेनाघन (31) की नाबाद पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड का स्कोर 280 तक पहुचा। पाकिस्तान के लिए पांच साल बाद अपना पहला वन डे मैच खेल रहे मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी करी औऱ 28 रन देकर 3 विकेट झटके। कप्तान अजहर अली के खाते में भी तीन विकेट आए लेकिन वह थोड़े महंगे साबित हुए। मोहम्मद इरफान ने भी दो विकेट चटकाए। 

पाकिस्तान की पारी: जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम कीवी अटैक के सामनें नही टिक सकी और केवल 210 रन के स्कोर पर सिमट गई। बाबर आजम 62 रन औऱ मोहम्मद हफीज 42 रन की पारी खेलकर कुछ समय तक पाकिस्तान की तरफ से चुनौती तो पेश करी लेकिन वह टीम को नहीं जीता सके। इन दोनों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने 30 रन की पारी खेली।  न्यूजीलैंड के लिए टतेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ड ने 43 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा ग्रांट इलियन ने तीन और कोरी एंडरसन, माइकल सैटनर औऱ कप्तान केन विलियम्सन ने एक-एक विकेट लिया।

मैन  ऑफ द मैच: हेनरी निकोल्स

सीरीज स्कोर: न्यूजीलैंड 1-0 से आगे 

टीमें इस प्रकार हैं (प्लेइंग इलेवन)

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, टॉम लैथम, केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, हेनरी निकोल्स, ग्रांट इलियट, मिशेल सैनटर, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), मैट हेनरी, मिशेल मैकक्लेनाघन, ट्रेंट बोल्ट

पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, बाबर आजम, शोएब मकसूद, इमाद वसीम, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), अनवर अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान

Advertisement

TAGS
Advertisement