पहले टी-20 में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 3 रन से हराया
7 जनवरी, माउंट मौनगनुई (CRICKETNMORE) । ट्रेंट बोल्ट औऱ मैट हैनरी की बेहतरीन गेंदबाजी और मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन के शानदार अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 3 रन से हरा दिया। इस
7 जनवरी, माउंट मौनगनुई (CRICKETNMORE) । ट्रेंट बोल्ट औऱ मैट हैनरी की बेहतरीन गेंदबाजी और मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन के शानदार अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 3 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही 2 मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
टी-20 इंटरनेशनल : न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच रिर्पोट
टॉस : श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
Trending
वैन्यू : बेय ओवल, माउंट मौनगनुई
न्यूजीलैंड की पारी : मार्टिल गुप्टिल (58) औऱ केन विलियमसन (53) के शानदार अर्धशतको की बदौत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। श्रीलंका का कोई गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। नुवान कुलसेखरा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
श्रीलंका की पारी : तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ( 21 रन पर तीन विकेट) औऱ मैट हैनरी (44 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 179/9 पर ही रोक लिया। श्रीलंका की तरफ से दनशुखा गुनाथिलाका 46 और मिलिंडा सिरीवर्दाना ने 42 रन बनाए।
मैन ऑफ द मैच : ट्रेंट बोल्ट (3/21)
सीरीज स्कोर : न्यूजीलैंड 1-0 से आगे
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, ग्रांट इलियट, (विकेटकीपर) ल्यूक रोंची, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, मिशेल मैकक्लेनाघन, ट्रेंट बोल्ट
श्रीलंका: तिलकरत्ने दिलशान, दनशुखा गुनाथिलाका , शेहन जयसूर्या, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर/कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, मिलिंडा सिरीवर्दाना, चामरा कपुगेदेरा, तिसारा परेरा, नुवान कुलशेखरा, सुरंगा लकमल, जेफरी वंडर्से