क्राइस्टचर्च टेस्ट : बर्न्स, स्मिथ के शतक, आस्ट्रेलिया मजबूत
क्राइस्टचर्च, 21 फरवरी | जोए बर्न्स (170) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (138) की शतकीय पारियों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने हागले ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी
क्राइस्टचर्च, 21 फरवरी | जोए बर्न्स (170) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (138) की शतकीय पारियों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने हागले ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 363 रन बना लिए। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 370 रन बनाए थे, जिसमें अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे कप्तान ब्रेंडन मक्लम के तूफनी 145 रन शामिल हैं।
मैक्लम ने 54 गेंदों पर सैकड़ा लगाकर सर विवियन रिचर्ड्स के 56 गेंदों पर सबसे तेज शतक लगाने के 30 साल पुराने रिकार्ड को ध्वस्त किया था। आस्ट्रेलिया ने पहेल दिन स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में डेविड वार्नर (12) का विकेट गंवाकर 57 रन बनाए थे। बर्न्स 27 और उस्मान ख्वाजा 18 रनों पर नाबाद लौटे थे।
दूसरे दिन के पहले सत्र में आस्ट्रेलिया ने ख्वाजा (24) को जल्दी ही गंवा दिया लेकिन इसके बाद बर्न्स और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 289 रनों की साझेदारी के साथ अपनी टीम को मजबूत किया। ऐसा लग रहा था कि ये दोनों आसानी से दोहरा शतक लगा लेंगे लेकिन एक रन के अंतराल पर आस्ट्रेलिया ने इन दोनों को गंवा दिया। बर्न्स 356 और स्मिथ 357 के कुल योग पर पवेलियन लौटे गए। दोनों को नील वेग्नर ने अपना शिकार बनाया।
बर्न्स ने 321 गेंदों का सामना कर 20 चौके लगाए जबकि स्मिथ ने 241 गेदों की पारी में 17 बार गेंद क सीमा रेखा के बाहर भेजा। बर्न्स न्यूजीलैंड में उसके खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाली आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।
वेग्नर के अलावा ट्रेंट बाउल्ट ने दो विकेट झटके हैं। बाउल्ट ने वार्नर और ख्वाजा को चलता किया था। दिन का खेल खत्म होने तक एडम वोग्स चार तथा नाइटवॉचमैन नेथन लॉयन दो रनों पर नाबाद लौटे। दो मैचों की सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से आगे है। उसने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 52 रनों से जीता था।
Trending