बारिश की भेंट चढ़ा न्यूजीलैंड-श्रीलंका का चौथा वन डे
नेल्सन, 2 जनवरी (CRICKETNMORE) ।न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच सैक्सटन ओवल में हुआ चौथा वन डे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार बारिश के कारण केवल 9 ओवर का ही खेल हो सका। बारिश के काऱण मैच पांच घंटे
नेल्सन, 2 जनवरी (CRICKETNMORE) ।न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच सैक्सटन ओवल में हुआ चौथा वन डे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार बारिश के कारण केवल 9 ओवर का ही खेल हो सका।
बारिश के काऱण मैच पांच घंटे की देरी से शुरू हुआ जिसके चलते अंपायरों ने ओवरों की संख्या घटाकर 24 ओवर कर दी थी। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को मार्टिन गुप्टिल ने धमाकेदार शुरूआत दी और न्यूजीलैंड ने 9 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए। इसके बाद बारिश ने एक बार फिर मैच में खलल डाला और अंत में फील्ड अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया।
Trending
इस मैच के रद्द होने के साथ श्रीलंका की इस सीरीज में जीत हासिल करने की उम्मीद खत्म हो गई है। हालांकि पांचवें और आखिरी वन डे मैच को जीतकर वह सीरीज को बराबरी पर खत्म कर सकती है। वहीं मंगलावर को बेय ओवल में होने वाले आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड की नजरें सीरीज पर कब्जा करने पर होंगी।
वैन्यू : सैक्सटन ओवल,नेल्सन
टॉस : श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
टीमें
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल , टॉम लैथम, केन विलियमसन (कप्तान) , रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स , मिशेल सेंटनर , ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), एडम मिलने , ईश सोढ़ी , मैट हेनरी, मिशेल मैकक्लेनाघन
श्रीलंका : तिलकरत्ने दिलशान, दनशुखा गुनाथिलाका, लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान),मिलिंडा सिरीवर्दाना, चामरा कपुगेदेरा , तिसारा परेरा , नुवान कुलशेखरा , दशमंथा चमीरा , जेफरी वेनडर्से